पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेलवे अंडरपास में भरे पानी में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन फंस गई. पानी इतना ज़्यादा था कि बच्चे उसमें डूबने लगे. बच्चों की चीख पुकार सुन कर लोग मौक़े पर पहुंचे और किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने गाड़ी के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. शनिवार को जोरदार बारिश के बाद रेलवे के अंडरपास में पानी भर गया था. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को वैन वहां से ले जाने से मना भी किया था लेकिन वो नहीं माना.
from Videos http://bit.ly/31RKNpM
from Videos http://bit.ly/31RKNpM
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి