संसद में संयुक्त सत्र के दौरान राष्ट्रपति ने दिया संबोधन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'संसद को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. सभी निर्वाचित लोगों को बधाई. इस बार मतदाताओं ने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की साख बढ़ाई. महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदान किया. इस चुनाव की सफलता के लिए सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं. चुनाव आयोग की पूरी टीम को बधाई क्योंकि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर काम किया. सुरक्षाबलों का योगदान भी बहुत सराहनीय रहा.'
from Videos http://bit.ly/2WQ7GLD
from Videos http://bit.ly/2WQ7GLD
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి