असम में बाढ़ से गई 6 लोगों की जान, अब तक 75 लोगों की मौत

असम में बाढ़ की वजह से हालात बदतर होते जा रहे हैं. बाढ़ की वजह से पूरा लोअर असम अलर्ट पर है. पिछले 24 घंटे में 6 और लोगों की बाढ़ की वजह से मौत हो गई है. राज्य में इस साल आई बाढ़ से मरने वालों की तादाद 75 तक पहुंच गई है. बाढ़ की वजह से राज्य के 24 जिले के करीब 34 लाख लोग प्रभावित हैं. 3000 से अधिक गांव पानी में समा चुके हैं. सरकार की तरफ से अब तक करीब 2 लाख लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया गया है. डराने वाली बात ये है कि हिमालय की नदियों में उफान की वजह से भूटान अपने डैम से कुछ और पानी छोड़ने वाला है जिसके बाद असम में हालात और बुरे हो सकते हैं. राज्य सरकार के मुताबिक इस साल बाढ़ की वजह से अब तक 1000 करोड़ का नुकसान हो चुका है.

from Videos https://ift.tt/30Tfeur

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे