अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा शीला दीक्षित का शव
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कल निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार दोपहर ढाई बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अंतिम संस्कार से पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए शव को कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा. उनके निधन पर पीएम मोदी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने दुख जताया था. साथ ही दोनों समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.
from Videos https://ift.tt/2JJgvyK
from Videos https://ift.tt/2JJgvyK
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి