मुंबई में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी

एक बार फिर मुंबई में बारिश शुरू हो गई है. देर रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. मुंबई में रात भर रुक-रुककर हो रही भारी बरसात के कारण शहर के कुछ निचले इलाकों में जल जमाव शुरू हो गया है. हालांकि सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर शहर में 1.96 मीटर की लो टाइड होने के कारण लोगों को बारिश के कारण ज़्यादा परेशानी नहीं होगी. फिलहाल यातायात पर इसका कोई असर नहीं है.

from Videos https://ift.tt/2JWyel0

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे