उन्नाव केस: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज उन्नाव मामले पर सुनवाई करेगा. कोर्ट ने कल मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा था कि हम देखेंगे कि इस मामले में क्या कर सकते हैं. चीफ जस्टिस ने पीड़ित परिवार की तरफ से लिखी गई चिट्ठी अपने सामने पेश करने में हुई देरी का ब्यौरा भी रजिस्ट्री से मांगा था. चीफ जस्टिस ने कहा था मीडिया में ऐसे खबर चल रही है जैसे हमने इस चिट्ठी पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि चिट्ठी अब तक मेरे सामने आई भी नहीं है.
from Videos https://ift.tt/2KaEHKB
from Videos https://ift.tt/2KaEHKB
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి