जम्मू कश्मीर पर बीजेपी की बैठक आज

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा के लिए बीजेपी ने आज अपने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव की तैयारियों के अलावा सदस्यता अभियान और मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि केंद्र और राज्य सरकार से क़ानून व्यवस्था सही होने की सूचना मिलने के बाद चुनाव आयोग प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर सकता है.

from Videos https://ift.tt/32ZBepC

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे