असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अब तक बड़े पैमाने पर हुई क्षति

असम में बाढ़ के हालात दिन पर दिन और खराब होते जा रहे हैं. शनिवार रात तक राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 12 लोगों ने अलग-अलग जगह बाढ़ की वजह से अपनी जान गंवाई है. हालांकि, कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां बाढ़ का पानी उतरने लगा है. बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 24 हो गई है. बाढ़ से समूचे राज्य में बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. हालांकि बक्सा, होजई और माजुली जिलों से बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे घट रहा है लेकिन 1.51 लाख हेक्टेयर की फसल अब भी बाढ़ के पानी में डूबी हुई है और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का बड़ा हिस्सा भी बाढ़ की चपेट में है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बाढ़ संबंधी बुलेटिन के अनुसार मोरीगांव जिले में तीन लोगों, बारपेटा में तीन, दक्षिण सलमारा में दो और नलबाड़ी एवं धुबरी जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से यह आंकड़ा बढ़कर 62 हो गया है. बिहार में भी बाढ़ की वजह से बुरे हाल हैं. अभी तक बाढ़ की वजह से पांच और लोगों की मौत हो चुकी है. अब यह आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी है.

from Videos https://ift.tt/2YvsXKJ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे