कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि जयपाल रेड्डी पिछले कई दिनों से खराब स्वास्थ्य की समस्या से गुजर रहे थे. शनिवार की रात उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एआईजी (AIG) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जयपाल रेड्डी 77 साल के थे. जयपाल रेड्डी यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री रह चुके हैं. जयपाल रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. हालांकि, अब यह तेलंगाना राज्य के अंतर्गत आता है. उन्होंने 7 मई 1960 को लक्ष्मी से शादी रचाई थी. उनके दो बेटे और एक बेटी है.
from Videos https://ift.tt/2OjAl7Q
from Videos https://ift.tt/2OjAl7Q
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి