करगिल विजय दिवस: वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
करगिल विजय के आज 20 साल पूरे हो गए. ठीक 20 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना पर विजय हासिल की थी. इस वक्त इंडिया गेट के पास बने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे हैं. भारत ने 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करगिल युद्ध में भारत की जीत के बाद से हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
from Videos https://ift.tt/2Mj6hqj
from Videos https://ift.tt/2Mj6hqj
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి