करगिल विजय दिवस: वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

करगिल विजय के आज 20 साल पूरे हो गए. ठीक 20 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना पर विजय हासिल की थी. इस वक्त इंडिया गेट के पास बने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे हैं. भारत ने 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करगिल युद्ध में भारत की जीत के बाद से हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है.

from Videos https://ift.tt/2Mj6hqj

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे