बाढ़ की वजह से बीच रास्ते में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस
मुंबई-कोल्हापुर रूट पर चलने वाली ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस में मौजूद करीब 700 से ज्यादा यात्री भारी बारिश के कारण से बीच में फंसे हुए हैं. करीब 117 यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. यात्रियों को चॉपर के मदद से निकाला गया है. एक यात्री द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन मुंबई से 100 किलोमीटर दूर वांगनी और बदलापुर के बीच तड़के करीब 3 बजे से रुकी हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने कहा, रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन रुकी हुई है. फंसे हुए यात्रियों को बिस्कुट और पानी बांटा गया है.
from Videos https://ift.tt/2LJEz6S
from Videos https://ift.tt/2LJEz6S
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి