राजस्थान छात्रसंघ चुनाव: 9 यूनिवर्सिटी में से एक में भी नहीं जीती NSUI
राजस्थान में विश्वविद्यालयों के चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इन चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन का सफाया हो गया है. 12 विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन के चुनाव हुए हैं, इनमें से 9 के नतीजे जारी हो चुके हैं. अभी तक आए नतीजों के मुताबिक नौ में से चार निर्दलीय और पांच पर एबीवीपी ने जीत हासिल की है. राजस्थान विश्वविद्यालय में दूसरी बार NSUI से बागी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. वहीं, जोधपुर और बीकानेर में भी निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता होने के बाद भी एनएसयूआई विश्वविद्यालयों के चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
from Videos https://ift.tt/30KxgzF
from Videos https://ift.tt/30KxgzF
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి