तुगलकाबाद हिंसा: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद समेत 91 लोग गिरफ्तार
दिल्ली के तुगलकाबाद में हिंसा फैलाने का मामला में कुल 91 लोग गिरफ्तार हुए हैं. भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद को भी गिरफ्तार किया गया है. चन्द्रशेखर आजाद पर दंगा फैलाना, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आगजनी करना और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप है. इस घटना में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. सभी आरोपियों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को बड़े पैमाने पर हिंसा हुई. उपद्रवियों ने 100 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की जिनमें से कुछ गाड़ियां पुलिस की हैं और कुछ आम लोगों की हैं. संत रविदास का मंदिर गिराए जाने का विरोध कर रहे लोगों ने दो बाइकों में आग भी लगाई.
from Videos https://ift.tt/33IezhI
from Videos https://ift.tt/33IezhI
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి