पी चिदंबरम को आज सीबीआई कोर्ट में किया जाएगा पेश
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और आज यानी गुरुवार को उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. बुधवार को दिन भर चिदंबरम को सीबीआई और ईडी की टीम उन्हें ढूंढ रही थी. सब उस वक्त हैरान हो गए जब रात सवा आठ बजे कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक पी चिदंबरम पहुंच गए. उन्होंने कहा कि वो क़ानून से भाग नहीं रहे, इंसाफ चाह रहे हैं. बीते 24 घंटे में तरह-तरह के भ्रम पैदा किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आईएनएक्स केस में उनके खिलाफ एक भी आरोप नहीं है. न ही उनके खिलाफ कोई एफआईआर है.
from Videos https://ift.tt/2TTtUaY
from Videos https://ift.tt/2TTtUaY
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి