चिदंबरम केस में क्या हुआ?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को CBI कोर्ट से जमानत नहीं मिली. सीबीआई और चिदंबरम की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने चिदंबरम को 26 अगस्त तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बहस के दौरान CBI ने कहा कि चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. दूसरे आरोपियों के साथ बिठाकर पूछताछ करनी है. उधर, चिदंबरम ने भी अपना पक्ष रखा और कहा कि उन्होंने सीबीआई के हर सवाल का जवाब दिया और कहा कि कहीं से कोई पैसे नहीं लिए.

from Videos https://ift.tt/2MyTi4V

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे