बहुमत का इस्तेमाल डराने-धमकाने के लिए नहीं करना चाहिए: सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार का बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि राजीव गांधी को 1984 में विशाल बहुमत मिला था लेकिन उन्होंने इस ताकत का इस्तेमाल लोगों को डर का माहौल बनाने या डराने-धमकाने के लिए नहीं किया. सोनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन 'विभाजनकारी ताकतों' के खिलाफ संघर्ष जारी रखना होगा. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
from Videos https://ift.tt/2HnlAet
from Videos https://ift.tt/2HnlAet
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి