नॉन स्टॉप न्यूज : वेयर हाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
ग्रेटर नोएडा में एक वेयर हाउस में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई. घटना ग्रेटर नोएडा के कासना की है. पुलिस के अनुसार वेयर हाउस में केमिकल स्टोर किया गया था साथ ही तेल के कई ड्रम भी रखा गया था जिस वजह से आग ने पूरी वेयर हाउस को अपने कब्जे में ले लिया था. आग की सूचना के मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था, जिसने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
from Videos https://ift.tt/2Zo8svO
from Videos https://ift.tt/2Zo8svO
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి