कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ी
ED ने कर्नाटक कांग्रेस के सीनियर नेता डी के शिवकुमार से मनी लॉड्रिंग के एक मामले में शुक्रवार को चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि शिवकुमार शाम करीब साढ़े छह बजे यहां खान मार्केट में लोक नायक भवन स्थित एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ उनके समर्थक भी थे. वह रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर वहां से निकले. अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत शिवकुमार का बयान दर्ज कर लिया गया है.
from Videos https://ift.tt/2zAuGQz
from Videos https://ift.tt/2zAuGQz
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి