आज खत्म हो रही है पी चिदंबरम की CBI हिरासत
पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है. आज दोपहर बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. 26 अगस्त को कोर्ट ने उनकी रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी. इससे पहले कल INX मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की ईडी केस में अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. तब तक ईडी उन्हें गिरफ़्तार नहीं कर सकेगी. पांच सितंबर तक कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा.
from Videos https://ift.tt/2zHlv13
from Videos https://ift.tt/2zHlv13
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి