बैंक फ्रॉड: ईडी ने CM कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तारी की है. बैंक फ्रॉड केस में रतुल पुरी को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक द्वारा शिकायत दी गयी थी. जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया था. उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के अलावा उनके पिता दीपक पुरी और मां नीता पुरी के खिलाफ भी ठगी और जालसाजी का केस दर्ज किया था.
from Videos https://ift.tt/2z8Bx3z
from Videos https://ift.tt/2z8Bx3z
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి