ED के सामने पेश होंगे राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को आज 11 बजे ईडी के सामने पेश होना है. ईडी उनसे ILFS कोहिनूर CTNL मामले में पूछताछ करेगी. वहीं, ईडी ने इस मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्मेष जोशी की कंपनी कोहिनूर CTNL पर आरोप है कि उसने अपने माध्यम से कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी थी. इस पर कोहिनूर स्क्वायर नाम की बहुमंजिला इमारत बनाई गई.

from Videos https://ift.tt/2zeOc54

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे