INX मीडिया केस: अभिषेक मनु सिंघवी बोले- चिदंबरम को किया जा रहा है परेशान

दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर सीबीआई की टीम पहुंची. चिदंबरम घर पर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद टीम वापस लौट गई. लेकिन फौरन बाद ईडी की टीम भी उनके घर पहुंची. यानी एक घंटे के अंदर देश की दो बड़ी एजेंसियां पी चिदंबरम के घर पर नजर आईं. चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि उनको परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि यह फैसला गलत है इसलिए हम चुनौती दे रहे हैं."

from Videos https://ift.tt/30pJYDC

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे