INX मीडिया केस: पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से भी तुरंत राहत नहीं मिली है. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके अंतरिम संरक्षण की मांग की थी. कोर्ट नंबर तीन में जस्टिस एन वी रमना के सामने की याचिका दाखिल करके जल्द सुनवाई की मांग की गई थी. लेकिन जस्टिस रमना ने कहा कि वह याचिका सीजेआई को भेज रहे हैं, वे तय करेंगे कि याचिका पर सुनवाई कब होगी?
from Videos https://ift.tt/33LTdAa
from Videos https://ift.tt/33LTdAa
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి