रफ्तार: मारुति सुजुकी की XL6 में काफी कुछ है खास

मारुति सुजुकी ने एसयूवी सेगमेंट में XL6 कार लॉन्च की है. मारुति ने इस कार को प्रीमियम बनाने के लिए काफी कुछ बदला गया है. कार में बीएस6 मानकों वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. कार में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. इस कार में बूट स्पेस भी ठीक ठाक है. कार में ऑटोमेटिक के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मौजूद है. इस कार की शोरूम कीमत 9.79 से 11.46 लाख रुपये के बीच है.

from Videos https://ift.tt/2NP8Sca

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे