पुणे में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 5 लोगों की मौत
पुणे में बीती शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश से भीषण तबाही मची है. अलग-अलग इलाकों में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर गाड़ियों पर गिर गए हैं. जोरदार बारिश से पुणे बेहाल हो गया है. शहर की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा होने से गाड़ियां रेंगती दिख रही हैं. कई घरों में पानी घुस गया है. आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कुछ जगहों पर पानी के तेज बहाव में गाड़ियां भी बह गई हैं. NDRF की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटीं हैं.
from Videos https://ift.tt/2liJvnw
from Videos https://ift.tt/2liJvnw
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి