पुणे में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 5 लोगों की मौत

पुणे में बीती शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश से भीषण तबाही मची है. अलग-अलग इलाकों में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर गाड़ियों पर गिर गए हैं. जोरदार बारिश से पुणे बेहाल हो गया है. शहर की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा होने से गाड़ियां रेंगती दिख रही हैं. कई घरों में पानी घुस गया है. आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कुछ जगहों पर पानी के तेज बहाव में गाड़ियां भी बह गई हैं. NDRF की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटीं हैं.

from Videos https://ift.tt/2liJvnw

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे