पूर्वी मुंबई में गैस लीक होने की शिकायतें मिलीं
मुंबई के पूर्वी इलाके के उपनगरीय क्षेत्रों में गैस लीक होने की शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद मुंबई महानगर पालिका से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. गैस की बदबू आने की शिकायतें चेंबूर, मानखुर्द और गोवंडी इलाकों से मिली हैं. गैस की बदबू आने की शिकायतें मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के नौ फायर इंजन भेजे गए हैं. गैस लीक होने के सोर्स का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
from Videos https://ift.tt/2V6ljSw
from Videos https://ift.tt/2V6ljSw
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి