पूर्व वित्त पी. चिदंबरम से मुलाकात करने तिहाड़ जेल जाएगी सोनिया गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे. पी चिदंबरम पर आरोप है कि उनके वित्त मंत्री रहते विदेशी निवेश को मंज़ूरी दी गई. CBI ने इस मामले में उनके बेटे कार्ति को भी गिरफ़्तार किया था और फिलहाल जमानत पर हैं. कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है. उस वक्त उनके पिता यूपीए सरकार में वित्तमंत्री थे. सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.
from Videos https://ift.tt/30iFy4M
from Videos https://ift.tt/30iFy4M
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి