भारत-पाकिस्तान की सहमति से कश्मीर पर मध्यस्थता को तैयार डोनाल्ड ट्रंप

अपने आप को 'बहुत अच्छा पंच' बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं लेकिन दोनों पक्षों को इस पर सहमत होना होगा. ट्रम्प ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के दौरान ये टिप्पणियां की. उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लंबे समय से चल रहा 'जटिल' मामला बताते हुए कहा, 'अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मैं जरूर मदद करूंगा.' इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि 'हाउडी मोदी' में पीएम मोदी ने काफी आक्रमक बयान दिया.

from Videos https://ift.tt/2mClHuX

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे