'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन शहर पहुंचें पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन शहर पहुंच गए हैं. यहीं से मोदी का सप्ताह भर लंबा अमेरिका दौरा शुरू हो रहा है. वह इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करेंगे और यूएनजीए को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के शनिवार के कार्यक्रम के अनुसार, वह सीधे तेल सेक्टर सीईओ के साथ एक गोलमेज बैठक करने के लिए जाएंगे, और बाद में भारतीय प्रवासियों से एवं संक्षिप्त बातचीत करेंगे और उनके साथ फोटो खिंचाएंगे. पीएम मोदी () रविवार को 'हाउडी मोदी' नामक समारोह में शामिल होंगे, जिसमें वह 50,000 भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे.
from Videos https://ift.tt/2Val1Kp
from Videos https://ift.tt/2Val1Kp
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి