भाजपा-शिवसेना में सीटों के बंटवारा को लेकर फंसा पेंच

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे की गुत्थी सुलझती नहीं दिख रही है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन दोनों पार्टियों में आपसी सहमति न बनता देख इस घोषणा को टाल दिया गया. इन सब के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है.

from Videos https://ift.tt/2l1CWWi

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे