अमेरिका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम

अमेरिकी दौरे पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री का 24 सितंबर का जो कार्यक्रम है उसमें वह भारतीय समयानुसार सुबह 9:45 पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 10:45 पर उनका यूएन के प्रतिनिधियों के साथ लंच होगा. 25 सितंबर को 1:00 इंडिया पैसिफिक के नेताओं के साथ एक बैठक है. इसके बाद 4:00 पर गांधी @150 यानी 'गांधी 150 साल; कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर 5:40 पर गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड लेंगे.

from Videos https://ift.tt/2mLmRo8

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे