चिन्मयानंद केस में पीड़ित लड़की ने दी आत्मदाह की धमकी

चिन्मयानंद केस में पीड़ित लड़की ने आत्मदाह करने की धमकी दी है. चिन्मयानंद पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की ने बुधवार को ये चेतावनी दी कि अगर चिन्मयानंद को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तो वह खुद को खत्म कर लेगी. पीड़ित ने कहा कि मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज हो गये, 2 दिन गुजर गये फिर भी चिन्मयानंद आजाद है तो क्या सरकार उसके मरने का इंतजार कर रही है.

from Videos https://ift.tt/2NnBPNk

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे