गुजरात के बाद कर्नाटक सरकार ने भी बढ़े ट्रैफिक जुर्माने को घटाया
केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों में सुधार के लिए नियमों के उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने में भारी बढ़ोतरी कर दी थी, जिसके बाद देश भर से लाखों-लाखों रुपए के चालान काटे जाने की खबरें आने लगी. इन्हीं खबरों के बीच कुछ राज्य सरकारों ने अपने यहां बढ़े ट्रैफिक जुर्माने को या तो कम कर दिया है या फिर लागू करने से ही इंकार कर दिया है. इनमें सबसे पहले गुजरात ने अपने यहां ट्रैफिक जुर्माने को कम कर किया. इसके बाद पश्चिम बंगाल ने जुर्माने को लागू करने से ही इंकार दिया. अब कर्नाटक से भी ऐसी ही खबर आ रही है. कर्नाटक सरकार ने अपने यहां भी बढ़े जुर्माने को कम करने का ऐलान कर किया है. देखें रिपोर्ट.
from Videos https://ift.tt/2V8ZzFH
from Videos https://ift.tt/2V8ZzFH
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి