हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दोनों राज्यों के प्रभारी और प्रदेशों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. अब तक बीजेपी और शिवसेना में सीटों का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

from Videos https://ift.tt/2m5KfNe

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे