संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज होगा पीएम मोदी का भाषण

संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज पीएम मोदी का भाषण होगा. पीएम मोदी सातवें स्पीकर हैं. वैसे तो हर स्पीकर को 15 मिनट का टाइम मिलता है लेकिन कोई इस पर टिकता नहीं है. अगर सब कुछ तय समय से हुआ तो भारतीय समय के मुताबिक क़रीब 8.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण हो सकता है. उनके बाद 10वें नंबर पर इमरान खान बोलेंगे. ये तय माना जा रहा है कि इमरान खान यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे.

from Videos https://ift.tt/2nJznoF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे