आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतर रहा है. आदित्य ठाकरे अभी शिवसेना की युवा शाखा, युवा सेना के प्रमुख हैं. आदित्य ठाकरे ने सोमवार को शिवसेना के कार्यक्रम में चुनाव लड़ने की घोषणा भी की. उन्होंने चुनाव जीतने के लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने लोगों से कहा, 'मुझे जीत का भरोसा है, क्योंकि आप सभी का आशीर्वाद मेरे साथ है.' शिवसेना के मौजूदा विधायक सुनील शिंदे आदित्य के लिए अपना स्थान खाली करेंगे.
from Videos https://ift.tt/2o1uoje
from Videos https://ift.tt/2o1uoje
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి