पाकिस्तान से हथियारों के जखीरे की ड्रोन के जरिये डिलीवरी
न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति से मिल रहे हैं जहां बातचीत के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा आतंकवाद ही है. लेकिन पाकिस्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धमकी दे रहा है कि कश्मीर में नरसंहार हो जाएगा. और दूसरी तरफ़ पाकिस्तान ने बॉर्डर के इलाक़ों में असलहा सप्लाई करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. अब इसकी जांच के लिए डीजी बीएसएफ आज सीमा के इलाक़े का मुआयना करने जा रहे हैं. हथियारों के इस ज़ख़ीरे को दरअसल जम्मू-कश्मीर के लिए पाकिस्तान से भेजा गया था लेकिन इसे पंजाब के तरनतारन में पकड़ा गया. जिसके बाद राज्य ने केन्द्र से सीधे मदद की गुहार लगाई है.
from Videos https://ift.tt/2ljhnkc
from Videos https://ift.tt/2ljhnkc
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి