समन के बिना ही ED ऑफिस जाएंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

एनसीपी नेता शरद पवार आज 2 बजे पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर जाएंगे. महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में घोटाले के मामले में शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को आरोपी बनाया गया है. ED ने उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया नहीं है लेकिन पवार खुद से आज ED दफ़्तर जा रहे हैं. मुंबई में ईडी दफ्तर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है जहां शरद पवार को पूछताछ के लिए जाना है. शरद पवार ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वो ईडी दफ्तर के सामने न जुटें. इधर NCP प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि शरद पवार के समर्थन में कार्यकर्ताओं को ईडी दफ़्तर पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने कार्यकर्ताओं की धर-पकड़ शुरू कर दी है.

from Videos https://ift.tt/2n4bF6g

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे