पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में 2 जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना ने रविवार तड़के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा पार से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. इसके अलावा एक नागरिक की मौत हो गई और 3 अन्य नागरिक जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में इलाके में मौजूद घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

from Videos https://ift.tt/33Kxh7v

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे