न्यूज नॉन स्टॉप: कमलेश तिवारी हत्याकांड में 3 लोग हिरासत में, 2 की तलाश जारी
लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है, 2 और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि ढाई साल से योगी सरकार क्या कर रही है? इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पराली को लेकर किसान और सरकार आमने सामने आ गए हैं. इसके अलावा दिल्ली की हवा में कुछ सुधार हुआ है. 300 से घटकर 161 तक पहुंचा AQI. इसके अलावा कोलकाता में NRC का विरोध तेज हो गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने फिल्मी सितारों से मुलाकात की.
from Videos https://ift.tt/2p0VaJt
from Videos https://ift.tt/2p0VaJt
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి