हरियाणा में कांग्रेस को 31 सीटें, बीजेपी का वोट शेयर 22 प्रतिशत तक गिरा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के गुरुवार को आए परिणाम में सत्ताधारी दल भाजपा का मत प्रतिशत 22 प्रतिशत गिर गया है. गौरतलब है कि अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी दस सीटों पर जीत हासिल की थी और उसे 58 प्रतिशत मत मिला था. मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं. ‘अबकी बार 75 पार' का नारा देने वाली भाजपा 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के 46 के आंकड़े से दूर है.
from Videos https://ift.tt/2WdfcfP
from Videos https://ift.tt/2WdfcfP
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి