Assembly Election 2019: मतदान के दौरान खराबी की वजह से 0.61% EVM बदले गए

दो राज्यों में हुए विधानसभा मतदान के दौरान ईवीएम के खराब होने की कई शिकायते मिली. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आई शिकायतें शामिल हैं. महाराष्ट्र में अलग-अलग मामलों में 361 ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है, लोकसभा चुनाव के दौरान भी ईवीएम की खराबी को लेकर बहुत सी शिकायते आई थी. ढेरों वीडियो वायरल भी हुए थे. उनको लेकर चुनाव आयोग को जवाब भी देना पड़ा था. कल की बात करे तो कल में ही विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने 152 शिकायतें दर्ज कराई. देखे रिपोर्ट

from Videos https://ift.tt/2pJZooA

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे