रफ्तार: एस-प्रेसो और क्विड में कौन सी कार है बेहतर?

फेस्टिवल सीजन चल रहा है. ऐसे में दो नई गाड़ियां खरीददारों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. इन गाड़ियों में मारुती सुजुकी एस-प्रेसो और रेनॉ की क्विड है. इन गाड़ियों में बजट के साथ-साथ लुक्स का भी ध्यान रखा गया है. ये दोनों गाड़ियां एसयूवी से प्रेरित हैं और दिखने में काफी अच्छी लगती हैं. मारुती एस-प्रेसो को कंपनी मिनी एसयूवी कहती है. इस गाड़ी में हाई बोनट भी दिया गया है. इसके अलावा दोनों ही गाड़ियों में मैनुअल के साथ एएमटी ट्रांसमिशन भी दिया गया है. वीडियो में देखिए इन दोनों गाड़ियों में कौन बेहतर है.

from Videos https://ift.tt/2J5hiJy

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे