हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी, करनाल में किसका बजेगा डंका?

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. मुक़ाबले को चौतरफा बनाने की कोशिश में जेजेपी और इंडियन नेशनल लोक दल भी चुनाव में हैं. जहां बीजेपी अपना किला बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस के लिए राज्य को जीतना बड़ी चुनौती है. कुछ मतदाताओं ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वह केवल विकास चाहते हैं.

from Videos https://ift.tt/2BzpxsV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे