बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत, जीत के साथ झटका भी लगा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. बीजेपी और शिवसेना राज्य की कुल 288 सीटों में से 161 पर जीत दर्ज करने में सफल रही. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ है कि सरकार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की ही बनेगी. लेकिन नतीजों में जीत के साथ बीजेपी को झटका भी लगा है. 200 पार का नारा बेमानी साबित हुआ और मंत्री पंकजा मुंडे समेत पार्टी के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा.
from Videos https://ift.tt/2JlXvWc
from Videos https://ift.tt/2JlXvWc
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి