महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: नितिन गडकरी ने सपरिवार डाला वोट

महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सपरिवार वोट दिया. गडकरी ने कहा, 'आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव हम मना रहे हैं. मैं सभी लोगों से कहता हूं कि आप सब 6 बजे से पहले आकर वोट करें और देश के लोकतंत्र को मजबूत करें. मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र और देश की जनता बीजेपी के साथ है और चुनाव के बाद बीजेपी को रिकॉर्डतोड़ जीत मिलेगी. देवेंद्र फडणवीस ही अगले सीएम होंगे.'

from Videos https://ift.tt/2VZt3q1

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे