उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपियों की तस्वीर जारी की
कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो अन्य कथित आरोपियों को पकड़ने के लिए अब यूपी पुलिस ने उनपर ढाई-ढाई लाख रुपये का ईनाम रखा है. यूपी पुलिस ने इनका पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें कथित आरोपियों से जुड़ी हर जानकारी दी गई है, साथ ही इनकी सूचना देने के लिए पुलिस अधिकारियों का नंबर भी दिया गया है. बता दें कि इस हत्याकांड के तार यूपी से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक जुड़े हुए हैं. कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में महाराष्ट्र ATS ने नागपुर से सैय्यद असीम अली नाम के व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. सैय्यद पर हत्या में शामिल आरोपियों के संपर्क में रहने का आरोप है. सैय्यद को महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है.
from Videos https://ift.tt/2MBlF0V
from Videos https://ift.tt/2MBlF0V
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి