पी चिदंबरम को CBI वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई की तरफ से दर्ज किए गए मामले में सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने देश नहीं छोड़ने के शर्त पर जमानत दी है. उन्हें एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई. हालांकि कोर्ट ने कहा कि यदि किसी और मामले में पी चिदंबरम की जरूरत नहीं तो ही रिहा किया जाएगा. बता दें कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी.चिंदबरम को जमानत नहीं देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 30 सितंबर के फैसले को रद्द किया है. सीबीआई से इतर ईडी मामले में पी चिदंबरम हिरासत में हैं.

from Videos https://ift.tt/35UBPKI

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे