देश के कई हिस्सों में 100 के पार पहुंचे प्याज के दाम

एक बार फिर प्याज़ की क़ीमतें आसमान पर हैं. इस हफ़्ते दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में प्याज़ के दाम 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर रहे. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि ये महंगाई सरकार की नीतियों की वजह से है.दिल्ली में बीते तीन से प्याज कई जगहों पर 100 रुपये किलो बिका. यही हाल देश के दूसरे हिस्सों का है. खाद्य और उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक पिछले दस दिन में खुदरा बाजार में प्याज के दाम बहुत तेज़ी से बढ़े हैं.

from Videos https://ift.tt/2OsMVjh

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे