कच्ची कॉलोनियों के बिल पास होने पर AAP और BJP में लगी श्रेय लेने की होड़

दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का बिल लोकसभा में पास हो गया है। जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर एक दूसरे पर झूठ बोलने और वादा खिलाफ़ी करने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने एक वीडियो जारी करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि वो केवल झूठे वादे करते रहे जबकि कच्ची कॉलोनियों को पक्का केंद्र की बीजेपी सरकार करवा रही है. वहीं अरविंद केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार चुनाव से पहले केवल 100 लोगों को रजिस्ट्री देगी और फ़ोटो खिंचवाएगी.

from Videos https://ift.tt/2qXJd8l

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे